PRIMARY SCHOOL SIHANI-3 GHAZIABAD

Image

प्राईमरी स्कूल, सिहानी-3 सिहानी थर्ड प्राईमरी स्कूल

सिहानी का दूसरे नम्बर का बड़ा और बच्चों की सुविधा के हिसाब से आरामदायक स्कूल है जिसमे बच्चो की कुल संख्या लगभग 200 है लेकिन इस स्कूल में कुछ असमाजिक तत्वो ने स्कूल के पीछे की दिवार तोडकर खेतो से अन्दर स्कूल में आने का रास्ता बना कर स्कूल की सम्पत्ति को नुकसान पहुंचाना शुरू कर दिया था, जिसको देखते हुए बी. एस. ए. / कार्यालय को सूचना भी दी गई अन्ततः इन असमाजिक कार्यो को रोकते हुए फाउण्डेशन ने स्कूल में टाईल्स का वर्क कराया सभी कक्षाओ में नये दरवाजे लगवाये शौचालयों को जो सिर्फ नाम के लिए थे दुरूस्त कराया गया व बिजली पानी की व्यवस्था कराई गई। वाटर स्टेशन स्थापित किया गया। एक अध्यापिका की फाउण्डेशन की और शिक्षार्य नियुक्त है खेल वार्ता चौपाल सभी एक अतरांल से सम्पन्न कराये जाते है।

;