Amitra Foundations

अमित्र फाउन्डेशंस

“अमित्र फाउंडेशन” एक ऐसी संस्था है जो पिछले 22 वर्षो से बाल कल्याण व बाल शिक्षा के लिये कार्य करती आई है व फाउन्डेशंस ने अपने राज्य व राज्य के बाहर भी अनेक प्राइमरी स्कूलो को गोद लिया हुआ है व अनेक स्कूलो में बच्चो के हित में कार्यरत हैं। सम्पूर्ण कोरोना काल में फाउन्डेशंस ने निष्पक्ष होकर हजारो जरूरतमंदो तक खाद्य सामग्री व अन्य सामान पहुचाने की मुहिम चलाई और मानव हित में अपना पूर्ण सहयोग दिया यह सभी कार्य आज भी अनवरत समाज हित में जारी हैं। संस्था यह मानती है कि आने वाला भविष्य बच्चो के हाथो में है ये ही आने वाले कल को सवारेगें, देश की बुनियाद हैं। इस बूनियाद को मजबूत बनाना, आगे बढने के अवसर देना, अनेको माध्यम से बच्चो को प्रोत्साहित करना स्थापित करना संस्था के मुख्य उददेश्यो में शामिल है। इस कार्य के लिये अलग-अलग स्कूलो में अलग अलग कार्यक्रम चलाये जा रहें हैं। बहुत से स्कूलो में निर्माण/मरम्मत कार्य, पानी की आपूर्ति, स्वच्छता अभियान के अर्न्तगत टायलेट बाथरूम बनवाये गयें हैं। कम्पयूटर प्रोग्राम, खेलो इण्डिया से प्रेरित हो खेल के कार्यक्रम चलाये जा रहें हैं। कई कालिज में ओपन बैडमिंटन कोर्ट बनाये गये हैं, बनाये जा रहें हैं व कोचिंग भी दी जा रही है। अनेक स्कूलो में संगीत की शिक्षा भी दी जा रही है जिसके लिये संगीत शिक्षक फाउंडेशन की और से कार्य कर रहें हैं। छात्र-छात्राओ को संगीत में सुर के साथ वाद्य यन्त्र की शिक्षा दी जा रही है। छात्र-छात्राओ के लिये कराटे की कोचिंग भी दी जा रही है व भविष्य की सुरक्षा के अर्न्तगत तैयार किया जा रहा है।

अमित्र फाउन्डेशंस

छात्र-छात्राओ को संगीत में सुर के साथ वाद्य यन्त्र की शिक्षा दी जा रही है। छात्र-छात्राओ के लिये कराटे की कोचिंग भी दी जा रही है व भविष्य की सुरक्षा के अर्न्तगत तैयार किया जा रहा है। आदरणीय प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी जी द्वारा प्रोत्साहित किये जा रहें कार्यक्रम मिशन लाईफ के अर्न्तगत छात्र-छात्राओ को पर्यावरण के बारे में जानकारी देना पर्यावरण स्वच्छ बनाये रखने के प्रयासो को प्रसारित करना व अपनी जीवन शैली को सरल बनाते हुये कैसे पर्यावरण को संतुलित कर सकते हैं का प्रचार प्रसार करना । संस्था अपने इन प्रयासो से समाज में सुधार लाने का छात्र-छात्राओ का भविष्य सुरक्षित व आसान करने बनाने के लिये पूर्ण रूप से प्रयासरत है। संस्था के सभी सदस्य पदाधिकारी अपने कार्यों के प्रति समर्पित है।

2001

fd vsa qw qrqw rer

2002

df efrg rgt th thhhg