PRIMARY SCHOOL SIHANI-4 GHAZIABAD

Image

प्राईमरी स्कूल, सिहानी–4

सिहानी - 4 में बच्चो के खेलने के मैदान की स्थिति बिलकुल खराब हो चुकी थी जिसमें अभी हाल ही में फाउण्डेशन द्वारा इण्टरलाकिंग टाईल्स लगवाने का कार्य समाप्त कराया गया है। स्कूल में वाटर टैंक और पानी की कोई व्यवस्था ना होने के कारण बच्चो को शौचालय आदि में भी बहुत समस्याओ का सामना करना पड रहा था जिससे निजात पाने के लिए फाउण्डेशन द्वारा स्कूल में वाटर टैंक ताकि पानी स्टोर किया जा सके और पानी की स्थाई व्यवस्था कराई गई है व एक इस प्रकार का मंच भी बनाया गया है जिस पर बच्चे किसी भी प्रस्तुति को प्रदर्शित करने में सुविधा करें एंव पौधारोपण भी कराया गया है । फाउण्डेशन द्वारा 2 कमरो की छत पर टाईल वर्क कराया गया, LED. टी. महसूस वी. लगाया गया, समय पर योगा क्लास, कराटे क्लास, मयूजिक क्लास, वार्ता चौपाल लगातार होती रहती है ।

;