PRIMARY SCHOOL HINDON VIHAR GHAZIABAD

Image

2014 में फाउण्डेशन ने प्राईमरी स्कूल - हिण्डन विहार, मेरठ रोड गाजियाबाद

जोकि वर्ष 2014 में बहुत ही खस्ता  हालत में था क्योकि यह औधोगिक क्षेत्र में कारखानो के बीच में स्थापित था व कारखानो के प्रदूषण के कारण हमेशा स्कूल की खिडकियां बन्द रहती थी और मजबूरन बच्चो को ऐसे ही माहौल में पढाई करनी पडती थी। यहाॅ पर फाउण्डेशन ने स्थाननीय लोगो से बात कर प्रदूषण की स्थिति को नियंत्रित करते हुए स्कूल में पानी की पूर्ण व्यवस्था करायी गई व वाटर स्टेशन भी स्थापित किया गया है जिसमें 10-12 बच्चे हाथ धो सकते है पानी प्रयोग कर सकते हैं। आँगन में बच्चे सही ढंग से खेल पाये, इण्टरलाकिंग टाईल लगवाई गई। स्कूल के बच्चे अपनी प्रतिभाओ को उभार कर सामने ला सके इसके लिए स्कूल में एक एक्टीविटि रूम की भी स्थापना की गई है जिसकी सुन्दरता देखते ही बनती है। स्कूल में दरवाजे नये लगाये गयें है जोकि बहुत ही सुन्दर ढंग से बनाये गये है। स्कूल में लाईट की पूर्ण व्यवस्था नही थी अतः यहां पर लाईट की भी व्यवस्था की गई है हर क्लॉस में पंखे लगवाये गये है व उचित प्रकाश की भी व्यवस्था की गई है।

;