गीतकार व गायक-
प्रकाशन -“ गीत-गजल” संकलन “पथिक" 2010 में प्रकाशित ।
पहली सी.डी. - आडियो 2015 मे “ये जो मौहब्बत है" वीनस कम्पनी मुम्बई से रिलिज ।
पहला विडियो सांग 2015 में ही वीनस से “ये जो
मौहब्बत है” नामक एल बम से ।
लेटेस्ट विडियो एलबम-यू टयूब चैनल "Amitra” पर अनेक गीत लाखों दर्शको द्वारा देश व विदेश में देख व सुने जा रहें हैं।
- यू टयूब पर ही प्रसारित सिरिज “किस्से कहानी किरदार" के अन्तर्गत कहानियां विडियो रूप में प्रसारित है।
- यू टयूब पर ही प्रसारित सिरिज “कुछ खास खास " 2 वर्ष से अधिक पूर्ण कर चुकी है।
-मुम्बई सिनेमा जगत के गायक व गायिकाओ
के साथ गीत गाये हैं जैसे पामेला जैन, अल्का यागनिक व जावेद अली।
- पंजाबी गीतो को लिखा व अपनी आवाज भी दी है।
प्रोडक्शन हाउस–“ए .विद्या. के. आर. प्रोडक्शन ” नामक प्रोडक्शन हाउस जिसमें अभी तक विडियो सॉग के अलावा फिचर फिल्म “Wrongleela” जो कि OTT प्लेट फार्म Shameroome व Jio Cinema पर रिलिज हो चुकी है। शार्ट फिल्म “पगली” बन चुकी है व प्रसारित हो चुकी है, शार्ट फिल्म पगली को पूणे इन्टरनैशनल फिल्म फैस्टिवल में–“Best Story” एवार्ड व झारखण्ड फिल्म फैस्टिवल में “Excelent Film" एवार्ड से तथा कर्नाटक काला बुर्गी में BestFilm के एवार्ड से नवाजा गया है, दिल्ली में दादा साहब फाल्के फिल्म फैस्टिवल में Excellent Film एवार्ड मिला “पगली” फिल्म की कहानी व आवाज स्वंय की ही है। फिल्म “पगली” यू टयूबचैनल "Pocket Films” व MX Player पर प्रदर्शित है। एक और शौर्ट फिल्म बूट पालिश शीघ्र ही रिलीज होगी।