बालिकाओ को समर्पित इस विद्यालय की स्थिति भी बहुत दयनीय थी छात्राओ को खेल में आगे बढाने के स्कूल के पास कोई साधन नही थे अतः " अमित्र फाउण्डेशन्स ” ने विद्यालय परिसर में एक बैडमिंटन कोर्ट का निर्माण कराया व अध्यक्ष महोदय श्री बी. एल. बत्रा जी ही यहां छात्राओ को बैडमिंटन का प्रशिक्षण देते हैं व छात्राओ की खेल को लेकर प्रतियोगिताएं भी कराते है।
जी नमस्कार आज नगर निगम बालिका इन्टर कॉलेज कैला भट्टा गाज़ियाबाद में रजत जयंती स्थापना दिवस समारोह बहुत ही शानदार रहा। छात्राओं द्वारा संस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किए गए। प्रधानाचार्या शबाना खातून जी द्वारा सभी अतिथियों का , अन्य शाखाओं से उपस्थित सभी प्रधानाचार्यो का स्वागत एवं सम्मान किया गया। अमित्र फाउंडेशन्स के सभी सदस्यों को सम्मानित किया। मुख्य शाखा प्रधानाचार्या श्रीमती अंतिमा चौधरी जी द्वारा सभी प्रतिभागियों को पुरस्कृत किया प्रोत्साहित किया एवं कार्यक्रम की सराहना करते हुए प्रसन्नता व्यक्त करते हुए आशीर्वाद दिया। फाउंडेशन द्वारा बैडमिंटन प्रतियोगिता के विजेताओं को पुरस्कृत किया गया शील्ड एवं t-shirt प्रदान की गई। बहुत ही सुन्दर कार्यक्रम रहा सभी शिक्षिकाओं की मेहनत लगन स्पष्ट दिखाई दे रही थी उस पर प्रधानाचार्या शबाना खातून जी की सुदृढ़ व्यवस्था ने समारोह को सफल बना दिया। कॉलेज के 25 वर्ष पूर्ण होने पर इस पावन पर्व पर फाउंडेशन की ओर से हार्दिक शुभकामनाएं आप सभी को 😊🌹🙏🏻 बी एल बत्रा एडवोकेट राष्ट्रीय अध्यक्ष